इटावा: जिले के ग्राम रितोर में सोमवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई. गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण इकट्ठा हुए और उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे सैफई रेफर कर दिया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही उच्च अधिकारियों को मिली तो गांव में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई.
इटावा में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या - इटावा में युवक को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को सोमवार रात गोली मार दी गई, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इटावा में पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली
घटना के खुलासे के लिये तीन टीम बना दी गई है. मृतक के भाई द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी जाएगी. वहीं मृतक के भाई के अनुसार पूर्व में प्रधानी के चुनाव की रंजिश की वजह से की गई है.
वैभव पांडे,सीओ सिटी
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST