उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: शराब के ओवरडोज से युवक की मौत

इटावा में 42 दिन बाद शराब के ठेके खुलने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में एक युवक ने काफी ज्यादा मात्रा में शराब पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर परिवार वालों का कहना है कि वो सुबह से लगातार शराब पी रहा था.

itawah
फाइल फोटो.

By

Published : May 6, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जनपद के भर्थना क्षेत्र के विरोधी गांव के एक युवक की अधिक शराब पीने से मौत हो गई है. 42 दिन बाद शराब की दुकानें खुलने के बाद युवक पूरे दिन शराब पीते रहा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं गांव वाले इस घटना के बाद सकते में आ गए हैं.

घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि जब से शराब की दुकानें खुली हैं, वो लगातार मौहल्ले के कई और लोगों के साथ मिलकर शराब पी रहा था. अधिक मात्रा में शराब पीने से युवक की मौत हो गई है.

सरकार के आदेश पर 42 दिन बाद पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें खोली गई, जिसके बाद इन दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. शराब की बिक्री से आबकारी विभाग को फायदा जरूर हुआ है, लेकिन नशे में लोग कहीं लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं तो कहीं एक्सीडेंट की खबरे आ रही हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details