उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत - कार की टक्कर से बृद्ध की मौत

इटावा जिले में एक तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

etv bharat
तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

By

Published : Aug 6, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावाःजिले में गुरुवार को एक साइकिल सवार 70 वर्षीय बुजर्ग की कार से टक्कर लगने से मौत हो गई. मामला जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र का है. टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग मकरंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने कार में एक युवक को पकड़ लिया, जबकि एक कार सवार फरार हो गया.

तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, मकरंद सिंह किसी घरेलू काम से साइकिल से जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए कार सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया युवक खुद को यात्री बता रहा है. मृतक के परिजन अमरनाथ सिंह ने बताया कि वह घर के किसी काम से बाहर निकला था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी.

इसे पढ़ें- महराजगंज: नाव पलटने से 3 लोगों की मौत, दो शव बरामद

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details