प्रेमी-प्रेमिका की गोली लगने से मौत, नहर की पटरी मिला शव - lover commits suicide
![प्रेमी-प्रेमिका की गोली लगने से मौत, नहर की पटरी मिला शव प्रेमी-प्रेमिका की गोली लगने से मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15140040-thumbnail-3x2-img-newdkshlf.jpg)
16:00 April 28
इटावा : जनपद के भरथना थाना क्षेत्र के रमटपुरा गांव में प्रेमी युगल के 2 शव मिले हैं. दोनों के शव नहर की पटरी पर मिले हैं, उनके सिर में गोली लगी है. घटना स्थल पर एक तमंचा और खोखा कारतूस भी मिला है.
मिली जानकारी के मुताबिक, भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमटपुरा और ऊमरसेंडा गांव के पास नहर की पटरी पर प्रेमी-प्रेमिका का शव मिला है. दोनों पास के ही गांव के रहने वाले हैं, इनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. हर दिन की तरह ही वह गुरुवार को सुबह लगभग 7 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए निकले थे. इसके बाद दिन में लगभग 12 बजे दोनों के शव नहर के किनारे मिले. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन कर रही है.
इसे पढ़ें - अयोध्या में दंगा कराने की साजिश रचने वाले 7 आरोप गिरफ्तार