इटावा: जिले के बकेवर कस्बे में परचून के सामान से लदे ट्रक को ट्रक चालक के पुत्र सहित अज्ञात लुटेरों ने अगवा कर लिया. इसके बाद ट्रक को बकेवर नेशनल हाइवे बाईपास पर लाकर परचून का सामान लूटने के बाद चालक के पुत्र को हाइवे के किनारे खेतों मे फेंककर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने लूट की घटना की जानकारी मिलते ही लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है.
इटावा: बंधक बनाकर ट्रक से लूट ले गए किराने का सामान - इटावा क्राइम न्यूज
यूपी के इटावा जिले में परचून के सामान से लदा ट्रक लूट लेने का मामला सामने आया है, जहां चालक के बेटे को लुटेरों ने अगवा कर लिया और फिर बकेवर के सिक्सलेन हाईवे बाईपास पर ले गए. लुटेरों ने इसके बाद वहां परचून का सामान दूसरे ट्रक में लोड कर दिया और फिर चालक के बेटे को हाईवे किनारे खेतों मे फेंककर फरार हो गए.
![इटावा: बंधक बनाकर ट्रक से लूट ले गए किराने का सामान etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:45:42:1604470542-up-etw-02-routine-lot-up10078-02112020181039-0211f-1604320839-1085.jpg)
इटावा शहर के अशोकनगर भरथना रोड निवासी संजय पुत्र फूल सिंह वीआर लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी में ट्रक चालक हैं. संजय के मुताबिक वह एक नवबंर रविवार की सुबह पांच बजे कंपनी से परचून के माल से लोड ट्रक को पटौदी बिलासपुर गुरुग्राम से लेकर केरल ले जाने के लिए निकला था और रविवार की देर शाम वह इटावा आ गया. यहां उसने अपना ट्रक शहर के भरथना चौराहे के पास खड़ा कर दिया और अपने पुत्र अजय को ट्रक की रखवाली के लिए छोड़कर घर सोने के लिए चला आया. रात के तकरीबन एक बजे अज्ञात तीन लुटेरे असलहों से लैस होकर वहां पहुंचे. लुटेरों ने पहले उसके पुत्र अजय पर दबाव बनाकर ट्रक की खिड़की खुलवाने का प्रयास किया. वहीं जब उसके पुत्र ने लुटेरों के डराने और धमकाने के बाद भी ट्रक की खिड़की नहीं खोली तो लुटेरों ने खिड़की का शीशा तोड़ डाला और अंदर घुस आए. इसके बाद असलहे के बल पर चालक के पुत्र को अगवा कर बकेवर कस्बे के नेशनल हाइवे बाइपास पर ले आए, यहां लुटेरों ने ट्रक खोलकर उसमें लोड परचून के सामान को दूसरे ट्रक में लोडकर लूट ले गए. वहीं चालक के पुत्र अजय को बाइपास के किनारे खेतों में फेंककर फरार हो गए.
चालक संजय ने बताया कि जब लुटेरे उसके पुत्र को खेतों मे फेंककर चले गये तो अजय ने जैसे तैसे अपने हाथ और पैरों मे बंधी रस्सियों को खोला. इसके बाद उसने अपने पिता संजय को फोन पर सूचना देने के बाद ट्रक को लेकर थाने चला आया. यहां उसने अपने साथ घटी घटना की आपबीती पुलिस को बताई. लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत ही सक्रिय हुई और लुटेरों की खोजबीन भी की. ट्रक चालक संजय के मुताबिक उसने लूट की घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी है. वहीं इस संबंध में जब बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की लूट की घटना का मामला उनके संज्ञान में नहीं है.