पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया से बात की. इटावा:उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह रविवार को नुमाइश पंडाल में आयोजित हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा.
नुमाइश पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे. मंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदर विधायक सरिता भदोरिया भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं. मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष कितनी भी ताकत लगा ले. लेकिन, केंद्र में मोदी सरकार ही बनेगी. इससे पहले 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में दो विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ी थीं. लेकिन, उनको करारी हार का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने कहा कि 2024 में विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, उन्हें 2019 याद रखना चाहिए. विपक्ष कितनी भी कोशिश कर ले. लेकिन, जनता भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनाएगी. कहा कि नगर निगम के हाल ही में चुनाव हुए थे. इसमें 17 की 17 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव द्वारा मूर्ति का अनावरण किए जाने के बाद मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अब विपक्ष को भी भगवान राम याद आने लगे हैं, अच्छी बात है. याद तो आ रहे हैं.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है, तब से लगातार विकास ही विकास हो रहा है. अगर देश में आर्थिक विकास की बात की जाए तो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास तेजी के साथ हुआ है. यहां सभी को साथ में लेकर विकास किया गया है. किसी के साथ में भेदभाव नहीं किया गया. देश उन्नति की तरफ पहुंच रहा है. तरक्की की तरफ पहुंच रहा है. यह सिर्फ मोदी जी की सरकार में ही संभव हुआ है.
यह भी पढ़ें:पूर्व विधायक रामेश्वर के भाई जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज की FIR