इटावा/फिरोजाबाद:समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादवगुरुवार को इटावा पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जिले की कार्यकारिणी का गठन जल्द किया जाएगा. कार्यकारिणी के गठन के बाद लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी की जाएगी. वहीं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकारों पर जमकर हमला बोला. शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से किसान, नौजवान और कर्मचारी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है.
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा से और क्या उम्मीदें कर सकते हैं. न जनता की बात सुनना है, न व्यापारियों की बात सुनना है और न नौजवानों की बात सुनना है. कभी धर्म के नाम पर तो कभी हिंदू मुस्लिम के नाम पर राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि इनको किसी की चिंता नहीं है. इन्हें बस किसी भी तरह से सत्ता में आना है. कभी ED तो कभी सीबीआई के नाम पर धमकाते हैं. उन्होंने उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों के लिए कामना की कि वह जल्द सुरक्षित निकल आए.
सपा नेता शिवपाल यादव ने फिरोजाबाद में एक शादी समारोह में शिरकत की. इसके बाद वह मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी के सवाल पर कहा कि वहां भाजपा हारेगी और अच्छे नतीजे आएंगे. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के क्रिकेट मैच हारने पर हो रहे पनौती शब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि खेल में राजनीति सही नहीं है. लेकिन, यह बात भी सही है कि भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में दखलअंदाजी देती है. इसके लिए ईडी और सीबीआई का भी इस्तेमाल करती है.