उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता शिवपाल यादव बोले- भाजपा सरकारों से सभी परेशान, महंगाई चरम पर है - लोकसभा चुनाव 2024

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव (SP Leader Shivpal Yadav) आज इटावा पहुंचे. उन्होंने भाजपा सरकारों (Attack on BJP Government) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनको न प्रदेश की चिंता है और न ही जनता की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 8:27 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 9:05 PM IST

मीडिया से बात करते समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव

इटावा/फिरोजाबाद:समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादवगुरुवार को इटावा पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जिले की कार्यकारिणी का गठन जल्द किया जाएगा. कार्यकारिणी के गठन के बाद लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी की जाएगी. वहीं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकारों पर जमकर हमला बोला. शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से किसान, नौजवान और कर्मचारी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है.

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा से और क्या उम्मीदें कर सकते हैं. न जनता की बात सुनना है, न व्यापारियों की बात सुनना है और न नौजवानों की बात सुनना है. कभी धर्म के नाम पर तो कभी हिंदू मुस्लिम के नाम पर राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि इनको किसी की चिंता नहीं है. इन्हें बस किसी भी तरह से सत्ता में आना है. कभी ED तो कभी सीबीआई के नाम पर धमकाते हैं. उन्होंने उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों के लिए कामना की कि वह जल्द सुरक्षित निकल आए.

सपा नेता शिवपाल यादव ने फिरोजाबाद में एक शादी समारोह में शिरकत की. इसके बाद वह मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी के सवाल पर कहा कि वहां भाजपा हारेगी और अच्छे नतीजे आएंगे. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के क्रिकेट मैच हारने पर हो रहे पनौती शब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि खेल में राजनीति सही नहीं है. लेकिन, यह बात भी सही है कि भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में दखलअंदाजी देती है. इसके लिए ईडी और सीबीआई का भी इस्तेमाल करती है.

पीएम मोदी के मथुरा दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री हैं. कहीं भी आ जा सकते हैं. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी की दोनों सरकारों ने कोई काम नहीं किया. बल्कि, मंदिर मस्जिद, हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है. इंडिया गठबंधन के नेताओं के लगातार आ रहे विरोधाभासी बयानों के बारे में उन्होंने कहा कि यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है. इसमें अभी समय है.

अगर इंडिया गठबंधन जीतता है तो प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा इस सवाल के जवाब में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इसकी चिंता करने की आपको कोई जरूरत नहीं है. बहुत लोग हैं जो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं. फिरोजाबाद से कौन चुनाव लड़ेगा? इस पर उन्होंने कहा कि वह खुद चुनाव यहां से नहीं लड़ेंगे. वह तो पहले ही अक्षय यादव को चुनाव मैदान में उतरने की बात कह चुके हैं. उन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व जहां से चुनाव लड़ने को कहेगा, वहां से चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी बोले- अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की तिथि आ गई, वह दिन दूर नहीं जब मथुरा में भी दिव्यता के साथ होंगे भगवान के दर्शन

यह भी पढ़ें:'पनौती' पर बोले एसपी सांसद डॉ. बर्क - यह राहुल का निजी मामला, इस तरह के हमले नहीं होने चाहिए

Last Updated : Nov 23, 2023, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details