उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इटावा में लॉयन सफारी पार्क 31 मार्च तक बंद

By

Published : Mar 21, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा में एडवाइजरी जारी करके लॉयन सफारी पार्क को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. पहले इस पार्क को 23 मार्च तक के लिए बंद किया गया था.

लॉयन सफारी पार्क
लॉयन सफारी पार्क 31 मार्च तक बंद

इटावा:बढ़तेकोरोना संक्रमणको रोकने के लिए इटावा के लॉयन सफारी पार्क को भी एडवाइजरी जारी करके बंद कर दिया गया है. लॉयन सफारी पार्क को 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया है. आपको बता दें कि इस पार्क को 23 मार्च तक के लिए बंद करने की एडवाइजरी जारी की गई थी लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नई एडवाइजरी जारी कर पार्क को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया था. जिन पर्यटकों को पहले से इसकी जानकारी नहीं थी उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा.

जानकारी देते उप निदेशक सुरेश चंद्र राजपूत.

सफारी में आए पर्यटक दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें सफारी के बंद होने का पता नहीं था. वह अपने परिवार के साथ आए थे, लेकिन अब कोरोना से बचाव को लेकर वो भी घर से कम ही निकलेंगे.

ये भी पढ़ें-इटावा पहुंचे सूर्य प्रताप शाही, गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details