इटावा:जनपद में गुरुवार को कचहरी परिसर का नजारा बदला हुआ नजर आया. यहां पर रोज की तरह केस को लेकर बातचीत या जिरह नहीं चल रही थी, बल्कि एक विवाद को लेकर वकीलों ने पुलिस लाइन में तैनात एक निलंबित सब-इंस्पेक्टर को जमकर पीटा. निलंबित दारोगा इस दौरान वकीलों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. किसी तरह वह भाग कर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और अपने आप को बचाया.
दरअसल, निलंबित दारोगा किसी केस में अपनी तारीख लेने आया था, तभी उसकी अपने वकील से किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इसके बाद अन्य वकीलों ने भी निलंबित दारोगा को पीटना शुरू कर दिया. वहीं इस मामले में एसएसपी आकाश तोमर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
कई बार हो चुका है निलंबित
निलंबित उपनिरीक्षक विजय प्रताप वर्ष 2019 में जनपद इटावा में आया था. इससे पूर्व में विभिन्न जनपदों में तैनाती के दौरान वह कई बार अनुशासनहीनता के कारण निलंबित हो चुका है. प्रशासनिक आधार पर उसका स्थानान्तरण किया जाता रहा है. वहीं इटावा आने के बाद भी उपनिरीक्षक ने कई बार अनुशासनहीनता की, जिसके कारण उसे निलंबित कर दिया गया है. निलंबित दारोगा के विरुद्व विभागीय कार्रवाई चल रही है.