उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 जुलाई तक डाटा फीड नहीं हुआ तो रोक दिया जाएगा वेतन: डीआईओएस - मानव संपदा पोर्टल

यूपी के इटावा जिले के माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों का ऑनलाइन डाटा फीड करने की आखिरी तारीख तय कर दी गई है. मानव संपदा पोर्टल में इस डाटा को फीड करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई रखी गई है.

शिक्षकों के डाटा फीडिंग की अंतिम तारीख तय.
शिक्षकों के डाटा फीडिंग की अंतिम तारीख तय.

By

Published : Jul 7, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले के माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों का ऑनलाइन डाटा मानव संपदा पोर्टल में फीड होना है. इसको लेकर अब विभाग सख्त नजर आ रहा है. इस डाटा को फीड करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई रखी गई है. वहीं इस मामले में डीआईओएस राजू राणा ने कहा कि यदि 10 जुलाई तक डाटा फीड नहीं हो पाए तो प्रधानाचार्य और प्रधान लिपिक का जुलाई का वेतन रोक दिया जाएगा. सहायता प्राप्त का 75 और सरकारी स्कूल का 100 प्रतिशत डाटा पूरा हो चुका है.

डीआईओएस ने दी जानकारी
डीआईओएस राजू राणा ने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों का 75 प्रतिशत डाटा फीड हो चुका है. वहीं सरकारी स्कूल का 100 प्रतिशत डाटा फीड किया जा चुका है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक और प्रधानाचार्य इसी काम में लगे हुए हैं. हरहाल में 10 जुलाई तक डाटा फीडिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा.

पोर्टल में फीड होगी सभी जानकारी
डीआईओएस राजू राणा ने बताया कि इस पोर्टल में शिक्षक की पूरी क्वालीफिकेशन, उससे पहले वह कहां थे, कहां से ट्रांसफर हो कर आएं, उनका आधार कार्ड और उनका पैनकार्ड इन सभी भी जानकारी लिखी जाएंगी. यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि सभी शिक्षकों का एक पूरा डाटा बेस तैयार हो सके.

2018 में दिए गए थे निर्देश
जनपद में प्रधानाचार्य को भेजे गए पत्र में कहा गया कि विभाग ने अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों का सेवा विवरण डाटा फीडिंग और सत्यापन किया जाए. यह निर्देश जुलाई 2018 में दिए गए थे. इसके बाद भी विद्यालय अभी तक डाटा फीड नहीं कर पाए हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details