इटावा: जिले में लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा अभी भी जारी है. छिमारा गांव की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि उसकी खाली पड़ी दो बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. अवैध कब्जेदारों ने झोपड़ी रख कर अपने-अपने आवास बना लिए हैं.
इटावा: खाली पड़ी 2 बीघा जमीन पर भू-माफियाओं ने किया अवैध कब्जा - भू-माफियाओं ने किया जमीन पर कब्जा
उत्तर प्रदेश के इटावा में भू-माफियाओं का अवैध कब्जा जारी है. छिमारा की रहने वाली पीड़ित महिला का आरोप है कि जमीन को अवैध कब्जे से छुड़ाकर आधिकारियों ने लेखपाल को नाप-जोख करने के आदेश दे दिए हैं. इसके बावजूद लेखपाल नाप-जोख नहीं कर रहा है.
पीड़ित महिला कई सालों से अपनी जमीन खाली कराने के लिये परेशान है. पीड़िता इटावा डीएम से शिकायत करने पहुंची, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं जब सूबे में सरकार बदली तो सुनवाई हुई. अधिकारियों ने पीड़िता की जमीन की नाप-जोख करवा कर उसे कब्जा दिलाने के आदेश दिए हैं. इसके बावजूद लेखपाल जमीन की मौके नाप-जोख करने नहीं जा रहा है.
कई वर्षों से इस जमीन पर रह रहे हैं, लेकिन इस जमीन के मालिकाना हक का कोई प्रमाण नहीं है.
-शफीक, अवैध कब्जेदार
ऐसे मामलों में ज्वाइंट टीम बनाकर कड़ी कार्रवाई भू -माफियाओ के खिलाफ अमल में लाई जा रही है.
-प्रेम प्रकाश, एडीजी