इटावा:जिलेके सैफई पीजीआई में कोरोना संक्रमण के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. अस्पताल में रोजाना 50 मरीजों की फ्लू ओपीडी की भी शुरुआत कर दी गई है. इसके साथ ही जो सस्पेक्टेड हैं, उनके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है, जिससे उनमें से किसी को भी संक्रमण न हो सके.
कोरोना से लड़ाई को तैयार सैफई पीजीआई, 200 बेड का कोविड 19 हॉस्पिटल तैयार - सैफई पीजीआई में कोविड-19 अस्पताल
उत्तर प्रदेश के सैफई पीजीआई विवि में कोरोना से निपटने के लिए 200 बेड का कोविड-19 आइसोलेटेड हॉस्पिटल तैयार किया गया है. वहीं पांच सौ बेड का अलग से आइसोलेटेड अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी तैयार किया गया है.
कोरोना संकटकाल में इससे लड़ाई के लिए 200 बेड का कोविड-19 का अलग से अस्पताल और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पांच सौ बेड का अलग से आइसोलेटेड अस्पताल बनाया गया है. अस्पताल प्रशासन ने यहां पर कोरोना पॉजिटिव के लिए डायलिसिस से लेकर मैटरनिटी और यहां तक मर्च्यूरी की भी व्यवस्था अलग की है, जिससे कि संक्रमण न फैल सके.
एक ओर जहां कोरोना से लड़ाई के लिए स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हर अस्पताल अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. इसी को देखते हुए इटावा के सैफई पीजीआई ने भी अपनी कमर कस ली है. यहां पर कोरोना संक्रमित जो भी मरीज आएंगे, उनके लिए डायलिसिस से लेकर मैटरनिटी सबकी अलग व्यवस्था की गई है.
-डॉ. राजकुमार, कुलपति, सैफई पीजीआई