उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केशव प्रसाद बोले- छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बनेगी भाजपा की सरकार - Keshav Prasad Chhattisgarh Election

इटावा में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. मोदी के नाम की सुनामी चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 11:03 PM IST

इटावा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

इटावा : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. भाजपा पहले से ही सत्ता में है और फिर से सरकार बनाने जा रही है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान कांग्रेस से छीन रहे हैं. भाजपा का कमल खिलेगा. यह बातें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को इटावा में कहीं. इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने धनतेरस की लोगों को शुभकामनाएं भी दीं.

भाजपा के नाम की आंधी चल रही

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा की तैयारी है. इस बार इटावा समेत उत्तर प्रदेश की सभी सीटें जीतेंगे. भाजपा के नाम की आंधी चल रही है और मोदी जी के नाम से सुनामी चल रही है. कहा कि अयोध्या में कैबिनेट की बैठक थी. चुनाव प्रचार में होने के चलते बैठक में नहीं जा पाया. अयोध्या हमारे लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. अयोध्या का सर्वांगीण विकास हो रहा है. रामलला वहां पर 500 साल से अधिक समय के बाद विराजेंगे. प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान के रूप में पधार रहे हैं. राम मंदिर देशवासियों के लिए राष्ट्र मंदिर साबित होगा

नीतीश का बयान, माता-बहनों का अपमान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि इंडिया गठबंधन के हर सदस्य के जो मन में आता है, वह बोलता है. माता-बहनों का ऐसा अपमान शायद हिंदुस्तान के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा. कोई विधानसभा के अंदर अभद्र अमर्यायदी टिप्पणी करे और गठबंधन के साथी दल उसकी आलोचना न करें. देश की मातृ शक्ति कभी माफ नहीं करेगी. केशव नेसैफई में डॉक्टर द्वारा किए गए घोटाले को लेकर कहा कि यह गंभीर घटना है. सरकार जरूरी कदम उठाएगी.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पासपोर्ट कार्यालय का किया उद्घाटन, बोलीं- सपा ने केवल सैफई में किया विकास

यह भी पढ़ें : इटावा में लगा पंडोखर सरकार का दरबार, बोले- जो लोग पर्ची निकालते हैं, उनके पास ईश्वर की शक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details