कौशांबी : इटावा जेल के अंदर हुई कैदी की मौत के बाद कौशांबी में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन रविवार को अचानक जेल का निरीक्षण करने पहुंचे. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अचानक पहुंचने से जेल में अफरा-तफरी मच गई. दोनों अधिकारियों के साथ क्षेत्राधिकारी मंझनपुर और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा.
कौशांबी : डीएम और एसपी ने किया जेल का निरीक्षण
इटावा जेल के अंदर हुई कैदी की मौत के बाद कौशांबी में डीएम और एसपी ने जेल का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के साथ एक-एक बैरक का बारीकी से निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के साथ एक-एक बैरक का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कैदियों और बंदियों से मास्क और सैनिटाइजर के बारे में पूछताछ की. इस दौरान हर बंदी के पास मास्क उपलब्ध मिला.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते अंदर साफ-सफाई अच्छे से की जा रही है. बंदियों को सैनिटाइजर और जरूरी चीजें मिल रही हैं. जेल के अंदर इतनी पर्याप्त मात्रा में मास्क तैयार हो रहे हैं कि जेल के अलावा इसे बाहर भी भेजा जाता है.