उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में पुलिस खेल प्रतियोगिता में 9 जनपदों के खिलाडियों ने दिखाया दम

इटावा पुलिस लाइन में 3 दिवसीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में नौ जनपदों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया.

पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता
पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता

By

Published : Jun 25, 2023, 9:03 PM IST

इटावा: कानपुर जोन की 60वीं अंतर्जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को इटावा पुलिस लाइन में किया गया. इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस खेल प्रतियोगिता में 9 जनपदों के खिलाड़ी भाग लिए हैं. इस प्रतियोगिता में तैराकी, वाटर पोलो, क्रॉस कंट्री के प्रतिभागी शामिल हैं.

इटावा पुलिस लाइन में होने वाली कानपुर जोन की 60वीं अंतर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसएसपी संजय कुमार वर्मा रहे. पुलिस लाइन में एसएसपी इटावा का सभी खिलाडियों द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान एसएसपी ने आयोजन समिति और टीम प्रबंधकों से परिचय प्राप्त किया. इस खेल प्रतियोगिता में इटावा, औरैया, फतेहगढ़, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज, ललितपुर, समेत कुल 9 जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया है. इसके बाद एसएसपी द्वारा प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई. इस दौरान एसएसपी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.


एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 60वीं अंतर्जनपदीय कानपुर जोन की प्रतियोगिता 25 से 27 जून के बीच इटावा में रखी गई है. यहां सैफई में तैराकी की प्रतियोगिता होगी, इसके अलावा 12 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री रनिंग प्रतियोगिता होगी. यहां आए सभी 9 जनपदों के खिलाडियों के खाने-पीने और रुकने की व्यवस्था की गई है. सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहते हुए प्रतियोगिता में भाग लें. उन्होंने बताया कि 27 जून को अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह, एसपी क्राइम सीओ सिटी सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- 'चर्च' पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बोला धावा, तोड़फोड़ कर फहराया भगवा झंडा, 93 पर केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details