इटावाः गुरुवार सुबह विकास दुबे की गिरफ्तारी उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास हुई, जिसके बाद पूरे प्रदेश में इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस मामले में आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने कहा कि विकास दुबे को जल्द कानपुर लाया जाएगा और उसको कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.
विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बोले कानपुर आईजी, दिलाएंगे कड़ी सजा
विकास दुबे को उज्जैन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसको लेने के लिए यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं गुरुवार सुबह इटावा जिले में मुठभेड़ के दौरान रणबीर शुक्ला उर्फ बउआ दुबे को पुलिस ने मार गिराया है. घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने कहा कि विकास दुबे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
आईजी मोहित अग्रवाल इटावा जनपद में गुरुवार रात हुए मुठभेड़ में मारे गए बउआ दुबे के मामले में आए हुए थे. उन्होंने यहां पर घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस से पूरी घटना की जानकारी ली.
50 हजार का इनामी था कानपुर घटना में शामिल
आईजी मोहित अग्रवाल ने गुरुवार रात को हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि यह आरोपी बउआ दुबे कानपुर का है और इसके ऊपर 50000 का इनाम भी है. यह कानपुर में हुई घटना में शामिल मुख्य आरोपी विकास दुबे का पड़ोसी है और इसी के घर से सबसे ज्यादा गोलियां चलाई गईं थी. उन्होंने यह भी बताया कि इसके पास से दो बंदूकें बरामद हुई हैं, जिसमें एक घटना में इस्तेमाल हुई थी. इसकी भी जांच की जा रही है.
पुलिस को दी जाएगी 1 लाख की इनामी राशि
आईजी मोहित अग्रवाल ने पुलिस द्वारा किए गए इस साहसिक काम की सराहना की. वहीं उन्होंने कहा इसके लिए पुलिस की टीम को 50,000 जो इस बदमाश पर था और 50,000 पुलिस प्रशासन की ओर से दिया जाएगा.
बता दें कि गुरुवार सुबह लगभग 3 बजे थाना बकेवर से कस्बा महेवा के पास 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा एक एक गाड़ी लूट ली गयी थी, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दी गयी. वहीं सिविल लाइंस थाने के कचौरा रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बदमाश के पास से एक पिस्टल, एक दो नाली बंदूक (12 बोर) और भारी संख्या में कारतूस भी बरामद हुई है.