उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: अंतरराष्ट्रीय महिला कराटे खिलाड़ी को मिली तेजाब फेंके जाने की धमकी - राज्य महिला आयोग

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला कराटे खिलाड़ी को चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी जा रही है. महिला खिलाड़ी ने इस बात की शिकायत राज्य महिला आयोग की सदस्या से की है.

अंतरराष्ट्रीय महिला कराटे खिलाड़ी

By

Published : Sep 5, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी को जिले की अंतरराष्ट्रीय महिला कराटे खिलाड़ी रेनू गुप्ता ने बताया कि शहर का एक प्राइवेट कराटे कोच उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. साथ ही उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की बात भी कर रहा है.अंतरराष्ट्रीय कराटे महिला खिलाड़ी ने राज्य महिला आयोग की सदस्या को यह भी बताया कि वह सरकार की तरफ से इटावा शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में बच्चों को नि:शुल्क कराटे सिखाती हैं. जिसकी वजह से शहर में कराटे सिखाने वाले प्राइवेट कोच उसे लगातार धमका रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय महिला कराटे खिलाड़ी को मिली धमकी.

अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी को दी जा रही है तेजाब फेंके जाने की धमकी

  • इटावा में अंतरराष्ट्रीय महिला कराटे खिलाड़ी रेनू गुप्ता को लगातार तेजाब फेंके जाने की धमकी दी जा रही है.
  • राज्य महिला आयोग की सदस्या ने एसएसपी को निर्देश दिए कि खिलाड़ी को धमकाने वाले को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए.

इसे भी पढ़ें:- इटावा में स्थायी नौकरी को लेकर धरने पर बैठे चौकीदार

  • उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के आ रहे हैं
  • साथ ही कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में थाने स्तर से कोई भी न्याय पीड़ित महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details