इटावा: जिला कचहरी में वट वृक्ष के नीचे भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिले के किसानों ने धरना दिया. लगभग तीन घण्टे चले इस धरने में किसानों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.
इटावा : भारतीय किसान यूनियन ने जिला कचहरी में किया धरना प्रदर्शन - किसान भूख हड़ताल करेंगे
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले इटावा के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला कचहरी में धरना दिया. साथ ही एक ज्ञापन पत्र भी डीएम को दिया. किसानों ने अपने इस ज्ञापन पत्र में यह साफ चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का निराकरण नही किया गया, आगामी 17 जून से जिले के किसान भूख हड़ताल करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन.
किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
- किसानों का कहना है बीते दिनों जनपद में हुई आगजनी की घटनाओं में किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है.
- जिसका मुआवजा भी सरकार से नहीं मिल पा रहा है.
- इसके साथ ही किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि जनपद में सरकारी गोशालाओं में गोवंशों के चारे पानी की व्यवस्था भी सरकार सही ढंग से नहीं कर पा रही है.
- किसानों ने कहा कि यह सरकार किसानों की समस्याओं के निराकरण की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
- जिला प्रशासन को किसानों के द्वारा दिये ज्ञापन में किसानों ने यह साफ-साफ चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का निराकरण नही किया गया, तो आगामी 17 जून से किसान भूख हड़ताल करेंगे.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST