उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैफई में रोडवेज के कैश रूम में रखी डेढ़ कुंतल की तिजोरी ही पार कर दी, रखे थे दस लाख रुपये - सैफई रोडवेज कैश रूम

इटावा के सैफई में रोडवेज के कैश रूम में रखी डेढ़ कुंतल की तिजोरी (one and a half quintal safe) ही गायब कर दी गई. तिजोरी में दस लाख रुपये (million bucks) बसों की पिछले तीन दिनों की कमाई के जमा थे. इस मामले में रोडवेज कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. गबन

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 10:55 PM IST

इटावा : चोरों ने सैफई रोडवेज डिपो कार्यशाला के कैश रूम में रखी डेढ़ कुंतल की तिजोरी ही गायब कर दी. तिजोरी में दस लाख रुपये रखे थे. डिपो प्रभारी ने तीन कर्मियों के खिलाफ अमानत में खयानत करने का मुकदमा दर्ज कराया है. डिपो में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी गायब मिला. पुलिस ने कई कर्मियों को हिरासत में लिया है.

बसों से हुई आमदनी के दस लाख रुपये रखे थे

सैफई रोडवेज डिपो से इटावा, मैनपुरी, आगरा, लखनऊ एवं दिल्ली तक की बसें संचालित होती हैं. दीपावली के चलते लगातार बस संचालित हो रही थीं और बसों की आमदनी डिपो के कैश रूम में जमा की जा रही थी. तीन दिन पहले से नगदी जमा की जा रही थी. रविवार को दीपावली पर वहां तैनात दिन का स्टाफ शाम को कैशरूम बंद करके चला गया. डिपो में दो सुरक्षा गार्ड तैनात थे. रात की ड्यूटी पर सुरक्षा गार्ड मैनपुरी के थाना करहल के मानिकपुर का विनोद कुमार एवं अवनीश थे. विनोद का कहना है कि सुबह नींद खुलने पर कैश रूम के पास गया तो देखा कि उसमें ताला नहीं लगा था. जब उसने अंदर देखा तो वहां पर तिजोरी नहीं थी. उसने सुपरवाइजर धीरज सिंह को सूचना दी.

सैफई में रोडवेज के कैश रूम में रूम से ही गायब कर दी तिजोरी.

पुलिस ने कहा- जल्द करेंगे खुलासा

तिजोरी गायब होने की सूचना पर एसएसपी संजय वर्मा, एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ सैफई नागेंद्र चौबे, थाना प्रभारी मोहम्मद कामिल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. नमूने एकत्रित कराने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. डिपो का डीवीआर गायब होने पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया. सीओ सैफई नागेंद्र चौबे ने बताया कि केंद्र प्रभारी शांति स्वरूप ने तीन डिपो कर्मियों के खिलाफ गबन का अभियोग दर्ज कराया है. इसमें कैशियर और दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : स्कूल परिसर में चारपायी पर सो रहे डेढ़ साल के बच्चे पर सहायक अध्यापक ने चढ़ा दी कार

यह भी पढ़ें : इटावा कैंटीन से 25 एलईडी टीवी चोरी, 8 लाख के सामान के साथ 9 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details