उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-मोदी जनता के हैं, और जनता मोदी की है, फिर बनेंगे पीएम - इटावा में सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इटावा और फर्रुखाबाद में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल में देश नब्बे साल आगे बढ़ा. अगले पांच साल में देश सौ साल आगे बढ़ जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 7:47 PM IST

इटावा :जिले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री अजीत पाल ने नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जनता तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएगी. मोदी जनता के हैं, और जनता मोदी की है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों भी गिनाईं. इसके अलावा फर्रुखाबाद में भी डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित किया.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल में देश नब्बे साल आगे बढ़ गया है. अगले पांच साल में देश सौ साल आगे बढ़ जाएगा. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. 2014 में नरेंद्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनते ही विरोधी दलों में खलबली मच गई थी. विरोधी दलों में लोगों को पता था कि यह व्यक्ति गरीबों का कल्याण करने वाला है. सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर देश में गरीबों को पीएम आवास, गरीब किसानों को किसान सम्मान निधि, हर घर में शौचालय, हर घर में जल आदि की सुविधाएं मुहैया कराईं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम ने जम्मू कश्मीर से आतंकियों का खात्मा करने के लिए धारा 370 हटाई. पुलवामा हमले शहीद हुए जवानों का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के वीर सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया. डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में गुंडे लोगों को धमकाते थे.

उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश से 80 सीटों पर जीत हासिल कर देश में फिर से सरकार बनाएगी. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश में दंगा करवा सकते हैं, अपराधियों और माफियाओं का साथ दे सकते हैं. आज अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. जनवरी में उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कर दिया जाएगा.

फर्रुखाबाद में भी पहुंचे डिप्टी सीएम.

फर्रुखाबाद में बोले डिप्टी सीएम :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फर्रुखाबाद में भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. पुलिस लाइन फतेहगढ़ में उन्हेंगार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्प भेंटकर उनका स्वागत किया गया. सातनपुर आलू मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री पद का का कोई उम्मीदवार खोजे नहीं मिल रहा है. 23 तारीख को जो पटना में रैली करने जा रहे हैं, लोकसभा चुनाव 24 के चुनाव में उनका कोई भी सांसद शायद चुनकर ही नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी कहते हैं कि हम 80 सीटें जीतेंगे. पिछड़ा, दलित और मुसलमानों का गठबंधन करेंगे. अखिलेश यादव जब सत्ता में थे तब पिछड़ों को कुचलने का काम करते थे. तुष्टीकरण की घटिया राजनीति करने का काम किया करते थे. बसपा पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती जी नोट इकट्ठा किया करती थीं. चुनाव में फिर से भाजपा की ही सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, पेड़ों को काटने, तालाबों को सुखाने और नदियों को पाटने की देन है बढ़ी गर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details