उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद में पति ने जंजीरों में जकड़कर पत्नी को किया कैद - इटावा में अपराध

यूपी के इटावा में कृषि विभाग में तैनात कर्मचारी ने अपनी पत्नी को तीन दिनों से जंजीरों में जकड़ कर कमरे में कैद कर रखा था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने महिला को आरोपी पति के चुंगल से मुक्त कराया.

पारिवारिक विवाद में पति ने जंजीरों में जकड़कर पत्नी को किया कैद
पारिवारिक विवाद में पति ने जंजीरों में जकड़कर पत्नी को किया कैद

By

Published : Mar 2, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 7:25 PM IST

इटावाःकृषि विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक लिपिक ने पिछले तीन दिनों से अपनी पत्नी को घर में कैद कर रखा था. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सोमवार को देर रात पुलिस ने पत्नी को पति के चुंगल से मुक्त कराया. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.

तीन दिनों से कमरे में कैद थी महिला
जनपद में संजीव कुमार कृषि विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात हैं. संजीव ने पिछले तीन दिनों से अपनी पत्नी को घर के कमरे में बंद कर रखा था. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने हरकत में आते हुए आधी रात को मौके पर पहुंचकर बंधक महिला को छुड़ाया.

महिला ने पुलिस को बताई अपबीती
महिला ने पुलिस को रो-रोकर पूरी घटना बताई. महिला द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. वहीं पीड़ित महिला को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पारिवारिक विवाद में पत्नी अर्चना देवी को एक अलग कमरे में तीन दिन से जंजीर डाल कर बन्द कर रखा था. एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने मौके पर पहुंच कर महिला से पूरी जानकारी ली और आरोपी पति संजीव कुमार को पुलिस हिरासत में ले लिया है. पूरी घटना थाकान फ्रेंड्स कॉलोनी के अजीत नगर इलाके की है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details