उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Etawah News: इटावा में दंपति ने की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी - दासीपुर गांव में दंपति की आत्महत्या

इटावा में दंपति ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

Etawah News
Etawah News

By

Published : Mar 12, 2023, 8:15 PM IST

जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह

इटावा:जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. कहा जा रहा है कि दंपित कर्ज से परेशान थे. जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.

एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह के मुताबिक, इटावा थाना भरथना इलाके के दासीपुर गांव के रहने वाले पति राजू और पत्नी शिखा ने रविवार को अचानक आत्महत्या कर ली. दोनों का शव गांव के बाहर खेत पर लगे पेड़ के पास से मिला. जैसे ही लोगों ने दोनों के शवों को देखा तो मौके पर ही हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

वहीं, लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल एसपी ग्रामीण सीओ और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पति पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा कि आत्महत्या की वजह अधिक कर्ज होना बताया जा रहा है. फिलहाल हर पहुलओं पर जांच जारी है. जो कि भी तथ्या सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मृतक दंपति अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं. जिनमें से एक बेटा 11 साल का और दूसरा 8 साल का है. जबकि घटना के चलते इलाके में सनसनी फैली हुई है.

यह भी पढ़ें-अफसर पर फूटा विधायक ताहिर का गुस्सा, बोले- सड़क पर ढंग से तारकोल लगाइए, कल जनता हमको कमीशनखोर कहेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details