इटावा: अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को लवेदी थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. विरोधियों को फंसाने के लिए उसने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. अपहरण की सूचना के बाद से ही पुलिस हिस्ट्रीशीटर की तलाश कर रही थी, लेकिन हिस्ट्रीशीटर की बरामदगी के बाद अपहरण की सूचना झूठी होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की.
पुलिस के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था. हिस्ट्रीशीटर एक पार्क में महिलाओं के सामने तमंचा लहराने और उन्हें धमकाने के आरोप में जेल गया था. पुलिस ने उसे तमंचे समेत पार्क से गिरफ्तार किया था. जेल से छूटने के बाद उसके अपहरण की सूचना मिली. इसके बाद से पुलिस की एसओजी और सर्विलांस की टीम उसकी तलाश कर रही थीं. बुधवार शाम उसे ढूंढ निकाला गया, लेकिन अपहरण की सूचना फर्जी निकली.