इटावा: आगरा जिले से जिस बस को हाईजैक कर लिया गया था, वह बस इटावा से बरामद कर ली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक झांसी में सभी सवार यात्रियों को छोड़ दिया गया था. बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी ने इस बस को अपने कब्जे में ले लिया था. वहीं सभी 34 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. यह बस इटावा जनपद के अंतर्गत थाना बलरई के पास स्थित एक ढाबे के पीछे से बरामद की गई है, जिसे एक शख्स लेकर आया था.
आगरा से हाईजैक बस इटावा से की गई बरामद
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से जिस बस को हाईजैक कर लिया गया था, वह बस इटावा से बरामद कर ली गई है. आपको बता दें कि बस में सवार सभी यात्रियों को झांसी में छोड़ दिया गया था.
इटावा से बरामद बस
इसे पढ़ें :आगरा में बस हाईजैक: झांसी में सभी यात्रियों को छोड़ा, जानें घटनाक्रम
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया आगरा से कुछ लोग लेकर बस ले गए थे. पुलिस द्वारा सर्च कराया जा रहा था. यह बस इटावा जनपद के अंतर्गत थाना बलरई के पास स्थित एक ढाबे के पीछे से बरामद कर लिया गया है. इस प्रकरण में जांच चल रही है. आगरा पुलिस से हमारा सम्पर्क बना हुआ है. अभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. केस की तह तक जाने के लिए इसे पूरी तरह से डेवलप किया जा रहा है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST