इटावा :जिले केइकदिल थाने में डायल-112 के पीआरबी 1613 पर 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल रामरूप यादव की तैनाती थी. ड्यूटी के दौरान ही अचानक सिपाही को हार्ट अटैक पड़ गया. आनन-फानन में सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गयी. पुखरायां के कानपुर देहात के रहने वाले रामरूप यादव 1982 बैच के थे. हेड कांस्टेबल की मौत की खबर के बाद मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया. एसएसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों ने दुखी परिवार को ढांढस बंधाया.
हार्ट अटैक से सिपाही की मौत
कानपुर देहात के पुखरायां के रहने वाले रामरूप यादव (50) की वर्तमान में इकदिल थाने की पीआरबी 1613 की डायल-112 पर तैनाती थी. सोमवार की रात वह अपने साथियों के साथ हाइवे पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह दर्द से कहराते हुए बेहोश हो गए. आनन-फानन में साथियों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों व उनके परिवारीजनों को देकर हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. वहां उनकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. सैफई पहुंचने के कुछ देर बाद ही रात साढ़े 12 बजे हेडकांस्टेबल की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी के बाद मृतक के पुत्र अभिषेक व अन्य परिजन रोते बिलखते हुए इटावा पहुंच गए. मंगलवार की सुबह थाना इकदिल पुलिस ने हेड कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतक के चार बच्चे हैं- जिसमें दो पुत्रियां व दो बेटे हैं. सभी की शादी हो चुकी है. पति की मौत से पत्नी सीता यादव समेत बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो था. पुत्र अभिषेक ने बताया कि पिता चार वर्ष से जिले में पोस्टेड थे. इकदिल से पहले उनकी तैनाती सैफई के हवाई पट्टी पर थी. पिछले एक हफ्ते पहले ही इकदिल थाना की पीआरबी 1613 पर उनकी तैनाती हुई थी.