इटावा:सरकार के प्रेरणा ऐप का सूबे के शिक्षक हर जगह विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते मंगलवार को जिले के शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि जिला कचहरी पर डीएम कार्यालय पहुंचे और प्रेरणा ऐप का विरोध किया. दरअसल, सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की उपस्थिति पर सीधी नजर रखने के लिये यह ऐप जारी किया है.
शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर प्रेरणा ऐप का विरोध किया. इसे भी पढ़ें:-शौहर ने तीन तलाक बोलकर रिश्ता किया खत्म, मुकदमा दर्ज
शिक्षकों ने किया प्रेरणा ऐप का विरोध
- जिले के शिक्षक संगठनों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध किया.
- सरकार ने इस प्रेरणा ऐप का संचालन एक प्राइवेट कंपनी को दे रखा है, जिसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं.
- शिक्षकों ने चेतावनी दी कि इस ऐप को लागू करना सरकार को काफी महंगा पड़ सकता है.
शिक्षकों ने ईटीवी भारत से बातचीत कर बताया कि प्रेरणा ऐप से महिला शिक्षकों की भेजी जाने वाली फोटोज और डाटा सुरक्षित नहीं हैं. शिक्षकों ने बताया कि हमारी फोटोज और डाटा की सुरक्षा की गारंटी सरकार हमें नहीं दे रही है. वहीं इस मामले में प्रेरणा ऐप को जारी करने वाले अधिकारी भी कन्फ्यूज हैं.