इटावा: जिले में इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पंछी में गांव के दबंगों ने दवा लेकर लौट रहे राजेश की पिटाई कर दी. राजेश ने अपनी जान बचाने के लिए अपने भाई को आवाज दी. उसे बचाने पहुंचे बलवीर सिंह के साथ भी दबंगों ने मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
इटावा: पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने की बुजुर्ग की पीटाई - etawah News
इटावा में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने बुजुर्ग के साथ की मारपीट की. घटना में दो लोग घायल हुए हैं. फिलहाल दोनों घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला अस्पताल में भर्ती घायल बुजुर्ग
घायल के भतीजे ने बताया कि दबंग लोग पुरानी रंजिश को लेकर आए दिन मारपीट और गाली गलौज करते हैं, जिसकी शिकायत कई बार थाने में की गई है. बीती रात को चाचा के साथ दबंगों ने बिना किसी बात के मारपीट की, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST