इटावा: जनपद में रविवार शाम इकदिल थाना क्षेत्र में युवती के साथ हुए गोलीकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने युवती को गोली मारकर फेंक दिया था. गंभीर हालत में उसे सैफई रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों कौशल उर्फ केके राज और गौरव राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि 26 जुलाई को थाना इकदिल पुलिस को ग्राम लुधियात में युवती को कुछ अज्ञात युवकों द्वारा गोली मार दी गयी थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवती की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया.