सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने जीत पर खुशी जताई. इटावा :घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह को शिकस्त दी. सपा प्रत्याशी ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की. सपा प्रत्याशी की जीत के बाद कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं नेताओं के भी बयान सामने आने लगे हैं.
सपा महासचिव ने जताया आभार :सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए जनता का आभार जताया. कहा कि पार्टी बड़े मार्जिन से जीती है. जनता ने जालिम सरकार को जवाब दिया. हमारा प्रत्याशी साफ-सुथरा था. भाजपा के प्रत्याशी की तो साख ही खराब थी. भाजपा के दुष्प्रचार का जनता पर कोई असर नहीं पड़ा. अगर सरकार का काम करने का तरीका इसी तरह रहा तो 2024 में भी इसी तरह परिणाम आएंगे.
मीडिया ने दिखाया सच :सपा महासचिव ने कहा कि इस बार के चुनाव ने मीडिया ने बिल्कुल सच दिखाया. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा था. उसमें इंडिया भारत ही बनाया था. यह लोग संविधान के खिलाफ जा रहे हैं. चुनाव में डीएम, एसपी ने पूरी जिम्मेदारी निभाई. वे निष्पक्ष रहे, सही से चुनाव कराया, लेकिन कुछ ने सपा के खिलाफ काम किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई :घोसी उपचुनाव में जीत पर वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े. कांग्रेसी 'जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया ' नारेबाजी करते नजर आए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि लोगों के सहयोग व प्रेम से इंडिया गठबंधन चुनाव जीता है. मैं घोसी की जनता और अपने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ,कल्पनाथ राय जी की धरती को नमन करता हूं. सभी कार्यकर्ताओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
सपा नेता धर्मेंद्र यादव बोले-घोसी चुनाव परिणाम सबक :घोसी में सपा की जीत के बाद सैफई में सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि घोसी चुनाव का परिणाम धोखेबाज नेताओं के लिए सबक है. I.N.D.I.A का गठबंधन 2024 में दिल्ली में सरकार बनाने जा रहा है. देश के जनमानस में ये भावना बैठ चुकी है कि बीजेपी के पास केवल चुनावी जुमले हैं. बीजेपी के लोग महंगाई, बेरोजगारी की बात नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह को भारी मतों के अंतर से हराया
घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर अखिलेश यादव बोले, यह I.N.D.I.A गठबंधन की जीत