उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला सिपाही ने बहनों के साथ मिलकर की थी कांस्टेबल की हत्या, 6 पर गैंगस्टर एक्ट - constables murder case in etawah

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के लवेदी इलाके में पिछले साल अक्टूबर में अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि में तैनात एक सिपाही की हत्या के मामले की आरोपी 2 महिला आरक्षी समेत 6 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है.

आरोपी.
आरोपी.

By

Published : Apr 16, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 8:31 PM IST

इटावा:उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के लवेदी इलाके में पिछले साल अक्टूबर में अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि में तैनात सिपाही की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी 2 महिला कांस्टेबल समेत 6 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई की गई है.

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही योगेश चौहान की पिछले साल अक्टूबर में अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि सुरक्षा में ड्यूटी लगी थी. उसी दौरान योगेश की हत्या कर दी गई थी. उसका शव लवेदी थाना क्षेत्र में मिला था. इस मामले में बहादुर, मथुरा निवासी सिपाही मंदाकिनी, बहन हेड कांस्टेबल मीना व एक अन्य बहन ममता के अलावा मथुरा के ही विनोद शर्मा, गौरव चौधरी व विनोद कुमार के खिलाफ खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. जिला कारागार में निरुद्ध आरोपियों पर गैंगस्टर तामील करा दिया गया है.

योगेश से शादी करना चाहती थी मंदाकिनी
जांच में पता चला कि सिपाही योगेश और मुख्य हत्यारोपी मंदाकिनी उर्फ संगीता थाना रामजन्मभूमि में आरक्षी पद पर तैनात थे. महिला आरक्षी योगेश से शादी करना चाहती थी, जिसके लिए योगेश ने मना कर दिया था. मंदाकिनी ने इसकी जानकारी मथुरा में तैनात अपनी बड़ी बहन हेड कांस्टेबल मीना देवी और गांव में रह रही बड़ी बहन ममता को दी. मीना और ममता ने योगेश को कई बार फोन पर शादी के लिए राजी करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से 7 अक्टूबर को योगेश व मंदाकिनी दोनों ही अवकाश लेकर अयोध्या से एक साथ रवाना हुए और बस के माध्यम से इटावा बस स्टैण्ड पहुंचे. इसी दौरान मीना अपने साथियों के साथ मथुरा से स्विफ्ट कार से इटावा आई एवं हत्यारोपी ममता भी गांव से इटावा आई. इन्होंने योगेश को सवारी के बहाने अपनी कार में बिठा लिया और मानिकपुर मोड की ओर ले जाते समय हत्या कर दी.

इसे भी पढे़ं-प्रधान प्रत्याशी की पीट-पीटकर हत्या, गांव में फोर्स तैनात

Last Updated : Apr 16, 2021, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details