उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Etawah News: गंगा दशहरा पर यमुना में स्नान कर रहे 6 लोग डूबे, ग्रामीणों ने 4 को बचाया - Ganga Dussehra in Yamuna river

इटावा में गंगा दशहरा के मौके पर यमुना नदी में स्नान कर रहे 6 लोग डूबने लगे. लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण तैराकों ने 4 लोगों को बचा लिया. सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

6 लोग
6 लोग

By

Published : May 30, 2023, 4:23 PM IST

डीएम अवनीश कुमार राय ने दी जानकारी.

इटावा:शहर के थाना सिविल लाइन इलाके के एक गांव में मंगलवार कोबड़ा हादसा हो गया.गंगा दशहरा के मौके पर यमुना नदी में स्नान करने गए 6 लोग डूबने लगे. साथ रहे लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तैराकों ने लोगों को बचाने के लिए यमुना नदी में छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने 4 लोगों को बचा लिया. जबकि 2 लोग लापता हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही डीएम भी मौके पर पहुंच गए.


जानकारी के अनुसार सिविल लाइन इलाके के अंतर्गत स्थित विजयपुरा गांव के रहने वाले 6 लोग विक्की (16), सूरज (22), तेज प्रताप (16) निखिल (16), भोले (16) और बिट्टू (16) गंगा दशहरा के मौके पर यमुना नदी में नहाने गए थे. सभी लोग सिद्धि ऋषि मंदिर घाट पर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से विक्की और सूरज डूबने लगे. जिन्हें बचाने के लिए इनके साथियों ने कोशिश करने लगे और वह भी गहरे पानी में डूबने लगे. देखते ही देखते 6 लोग नदी के गहरे पानी में डूबने लगे. लोगों को डूबते देख स्थानीय लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीण तैराकों ने तेजप्रताप, भोले, निखिल, बिट्टू को बचा लिया. जबकि विक्की व सूरज अभी भी लापता हैं.


इटावा डीएम अवनीश कुमार राय ने बताया कि यमुना नदी में कुछ बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी. ग्रामीणों ने डूब रहे 4 बच्चों को बचा लिया है. जबकि 2 बच्चों की तलाश की जा रही है. जल्द ही नदी में डूबे दोनों बच्चों को बचा लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं- रोइंग प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता और पंजाब विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों पर बरसा सोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details