इटावा: जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक ही परिवार के चार सदस्य लोग कोरोना की जांच कराने आए. उन्होंने बताया कि वह जयपुर में अपने किसी संबंधी के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहां से आने के कुछ दिन बाद उनमें से दो लोगों को हल्की खांसी व जुकाम की शिकायत होने पर जांच के लिए आये हैं.
इटावा: कोरोना वायरस की जांच कराने जिला अस्पताल पहुंचे एक ही परिवार के चार सदस्य - etawah district hospital today news
उत्तर प्रदेश के इटावा में शुक्रवार को एक ही परिवार के चार सदस्य जिला अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंचे. परिवार के लोगों ने बताया कि वह कुछ दिन पहले जयपुर में अपने एक रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहां से आने के कुछ दिन बाद उनमें से दो लोगों को हल्की खांसी व जुकाम की शिकायत होने पर जांच के लिए आये हैं.
कोरोना वायरस की जांच कराने जिला अस्पताल पहुंचे
अस्पताल प्रशासन के अनुसार जांच कराने आये मरीजों को डब्ल्यूएचओ की एंबुलेंस ने भूल से आइसोलेशन वार्ड में छोड़ दिया. जिसके बाद उन्हें तुरंत क्रोनोटाइन वार्ड में शिफ्ट किया गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएस भदौरिया ने बताया कि इन सब मरीजों की पहले जांच की जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों के देखरेख में रखा जाएगा.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST