इटावाः जनपद के चकरनगर थाना क्षेत्र के चार किशोर अपने परिवार के साथ मंगलवार सुबह चंबल नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान अचानक चारों गहरे पानी में चले गए, जिसमें से दो किशोरों को ग्रामीणों ने बचा लिया. जबकि दो किशोर पानी में डूब गए. इनमें से एक किशोर के शव को ग्रामीणों द्वारा निकाल लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है.
सहसों थाना क्षेत्र के गांव पिपरौली गढ़िया निवासी अरुण परिहार, छोटू, नितिन परिहार और अजय एक साथ मंगलवार सुबह चंबल नदी में नहाने गये थे. इसी दौरान अचानक चारों किशोर नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. किशोरों को पानी में डूबता देख दूसरे छोर पर नहा रहे पालीघार गांव के ग्रामीणों ने छोटू व अजय को बचा लिया. तब तक अरुण व नितिन पानी में गुम हो गये.