इटावाः जिले के सैफई थाना क्षेत्र में जमीनी रंजिश के चलते बुधवार देर रात पूर्व प्रधान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद एसएसपी जय प्रकाश भी घटना स्थल पर पहुंचे और हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस को निर्देशित किया.
बता दें, कि सैफई थाना क्षेत्र के लाडमपुर गांव में देर रात पूर्व प्रधान रामकिशन अपने खेतों पर घूमने गया था. वहीं, खेतों में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर पूर्व प्रधान की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक पूर्व प्रधान रामकिशन के बेटे ने बताया कि रामकिशन लाडमपुर गांव के पूर्व प्रधान थे. उनका पिछले दस वर्षों से पड़ोस के गांव हीरापुर के रहने वाले रामबहादुर से एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही गांव में पंचायत करवाई गई थी. लेकिन बात नहीं बनी और बुधवार देर रात उनके पिता रामकिशन खेतों पर घूमने गए थे, जहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला करके उनकी हत्या कर दी.