इटावाःपूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए. नुमाइश ग्राउंड और कचहरी परिसर में में स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ऐसे किया याद, बताईं ये बातें - इटावा
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती इटावा कांग्रेस कमेटी ने धूमधाम से मनाई. इस अवसर पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. वक्ताओं ने गोष्ठी में इंदिरा गांधी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
गोष्ठी का हुआ आयोजन
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर हुई गोष्ठी में जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश में बैंकों का तथा अन्य संस्थाओं का राष्ट्रीयकरण किया. उन्होंने देश में खाद्य समस्या को दूर करने का रचनात्मक कदम उठाए. उन्होंने 1974 में भारत के पहले भूमिगत परमाणु विस्फोट कराकर देश को शक्तिशाली बनाया. मौजूदा सरकार देश की सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है. साथ ही देश के युवाओं से रोजगार छीन रही है.
इन्होंने भी व्यक्त किए विचार
शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहां कि स्व. इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश को मान्यता देकर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर भूगोल बदल दिया था. प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने कहा उन्होंने कभी भी जातिवाद या धर्मवाद को बढ़ावा नहीं दिया. उन्होंने सदैव देश के हित के लिए कार्य किए.
गोष्ठी में उदय भान सिंह यादव, मोहम्मद राशिद खान, आशुतोष दीक्षित, आरबी सिंह पाल, संजय दोहरे, आलोक यादव, प्रेम किशोर द्विवेदी, अरशद अली, सुरेंद्र सिंह तोमर, चंद्रशेखर यादव, सुबोध यादव, सरवर अली, कमला वर्मा, सुधीर शर्मा, सरवरी बेगम, सुरेंद्र प्रताप सिंह, इच्छा राम बघेल, जितेंद्र पाल, अवनीश वर्मा, सोजिब रिजवी आदि उपस्थित रहे.