इटावा:जनपद में शनिवार को एसओजी इटावा एवं थाना चौबिया पुलिस टीम ने फर्जी लूट की सूचना देकर अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रोहित, सत्येन्द्र, सचिन, आबिद और सईद को मुठभेड़ में अवैध शराब एवं अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया.
23 जुलाई को आबिद ने थाना चौबिया पर फोन कर बताया कि थाना चौबिया क्षेत्र अन्तर्गत चौपला ओवर ब्रिज के नीचे स्विफ्ट डिजायर कार एवं ब्रीजा कार सवार 3-4 लोग मेरे व मेरे भाई के साथ मारपीट कर हमारी पिकअप गाड़ी को छीनकर भाग गए हैं. इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना चौबिया में मामला पंजीकृत कर लिया था.
पुलिस पर शुरू कर दी फायरिंग
इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 जुलाई की रात को एसओजी टीम इटावा एवं थाना चौबिया पुलिस द्वारा चौपला चौराहे पर वाहन चेंकिग की जा रही थी. तभी इस मामले से जुड़े लोग बुलेरो गाड़ी से ऊसराहार से सर्विस रोड होकर हाईवे के किनारे से चमरुआ तिराहे की तरफ आ रहे थे. जब पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी चालक द्वारा गाड़ी को भगाने का प्रयास किया गया. तब पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई कर पुलिस ने इन सब को पकड़ लिया.
अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि पिकअप लूट की फर्जी घटना को अंजाम दिया था, जिससे पुलिस को भ्रमित किया जा सके तथा अवैध शराब की तस्करी कर विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब को बिक्री हेतु पहुंचाया जा सके. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में शामिल उनके अन्य 3 साथियों को चौपला से पिकअप एवं उसमें लदी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया.