इटावा:जिले में जसवंतनगर के नगला भगत गांव से रविवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सैफई पीजीआई की जांच में पुष्टि के बाद पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पहला केस सामने आने के बाद कोरोना संदिग्धों का पता लगाने के लिए सोमवार को एक मोबाइल सैंपल वैन की शुरुआत की गई है. यह वैन उन व्यक्तियों के घर जाकर परीक्षण करेगी जो बाहर के राज्यों या जिलों से आए हैं.
इटावा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव. गांव की सीमा को सील कर किया गया सैनेटाइज
जिले में कोरोना का यह पहला मामला है. रविवार को सैफई पीजीआई से प्राप्त रिपोर्ट पर पहले कोरोना पॉजिटिव केस का खुलासा हुआ. जांच रिपोर्ट आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला प्रशासन ने हरकत में आते हुए संक्रमित को तुरंत कानपुर के लिए रेफर कर दिया. साथ ही उसके परिवार को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. गांव की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और आसपास के इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया है.
मोबाइल सैंपल वैन घर जाकर करेगी जांच-डीएम
जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि इस वैन की शुरुआत करने का मकसद है कि जो भी आदमी बाहर से आया है या जिसमें कोरोना जैसे लक्षण हैं, उसकी जांच घर पर ही हो सके. यदि उसमें कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो जल्द से जल्द जांच के बाद संक्रमित का इलाज शुरू किया जा सकेगा.