इटावाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा के इकदिल में खेत में लगी आग को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए 24 घंटे में किसानों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रशासन को मौके पर पहुंचकर आंकलन कर किसानों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.
इटावाः गेहूं के खेत मे लगी भीषण आग, CM योगी ने मदद पहुंचाने का दिया निर्देश
15:32 April 17
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा के इकदिल में खेत में लगी आग को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है.
इकदिल क्षेत्र में गेहूं के खेतों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते किसानों की कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आसपास के किसानों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका. स्थानीय किसानों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गिरने से पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. इटावा जनपद में बिजली की जर्जर लाइनों की वजह से आग लग रही है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने भी आग बुझाने में सफलता हासिल की. प्रसाशन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर किसानों की जली हुई फसल की जांच में जुट गए हैं.
पढ़ेंः गैस सिलेंडर लीक होने से फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग, झुलसा युवक
मुख्यमंत्री ने इकदिल क्षेत्र के खेताें में लगी आग को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित किसानों तक हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि आग पर यदि समय से काबू नहीं पाया जाता तो पास के इण्डेन गैस पावरग्रिड प्लांट में बड़ा हादसा हो सकता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप