इटावा:जिला महिला अस्पताल में गुरुवार दोपहर को सीएमएस और तीन डॉक्टरों के जमकर विवाद हो गया. दरअसल ये विवाद सीएमएस द्वारा तीन डॉक्टरों की गैरहाजिरी लगाने को लेकर हुआ. मामले की सीएमएस ने पत्र लिखकर उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी. मामले को संज्ञान लेते हुए शुक्रवार कानपुर मण्डल के जेडी डॉ.करन सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने सभी बिंदुओं पर नजर डालते हुए गहनता से जांच की, साथ ही जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
इटावा: डॉक्टर और सीएमएस के बीच विवाद, मंडल ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई - इटावा में डॉक्टर और सीएमएस के बीच विवाद
उत्तर प्रदेश के इटावा में गुरूवार को जिला महिला अस्पताल में सीएमएस और तीन डॉक्टरों के बीच जमकर विवाद हुआ. मामले को संज्ञान लेते हुए कानपुर मण्डल के जेडी डॉ. करन सिंह ने कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल, जिला अस्पताल में गुरुवार को डॉक्टरों और सीएमएस के बीच विवाद हो गया. विवाद का कारण तीन डॉक्टरों की गैरहाजिरी लगाना बताया जा रहा है. इस मामले में कानपुर मण्डल के जेडी डॉ. करन सिंह ने बताया कि उन्होंने दोनों पक्षों की बात को सुना है. सभी बिंदुओं पर चर्चा भी हुई है. अब इस मामले में जांच करने के बाद जो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-मेरठ मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन सप्लाई का टेंडर निरस्त, भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ने की कार्रवाई