उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में किशोरी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या - इटावा समाचार

इटावा जिले के बिठौली थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने किशोरी के पिता की हत्या कर दी. मृतक के बेटे ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस तलाश में जुट गई है.

हत्या
हत्या

By

Published : Jan 7, 2021, 8:43 PM IST

इटावाः बिठौली थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी के साथ हुए छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.

घर के पास किशोरी कर रही थी सफाई
बिठौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी घर के पास सफाई कर रही थी. इसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी. किशोरी रोते हुए घर के अंदर गई और परिजनों को इसकी जानकारी दी. 50 वर्षीय पिता अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने दोनों युवकों के घर चला गया.

आरोपियों के घर गए थे शिकायत करने
आरोप है कि इस दौरान दोनों आरोपियों ने अपने पिता के साथ मिलकर वृद्ध की पिटाई कर दी. सिर पर ईंट-पत्थरों से वार कर दिया. इससे किशोरी का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. वृद्ध के परिजन घायल को सीएचसी ले गए. वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय किशोरी के पिता की मौत हो गई. बेटे ने बिठौली थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या की तहरीर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details