खेत में सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या - इटावा पुलिस
इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकवाखुर्द गांव में एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इटावा: जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकवाखुर्द गांव में एक किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही मामले की जांच कर खुलासे की बात कर रही है.
जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकवाखुर्द गांव में खेत पर सो रहे एक किसान अनिल बाथम (40 वर्षीय) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का कहना है कि मृतक व्यक्ति अनिल बुधवार शाम फसल की रखवाली के लिए खेत में सोने गया था. गांव में शादी थी जिसमें शोर के कारण किसी को कोई आवाज भी नहीं सुनाई दी. अनिल की मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस जल्द ही हत्या के खुलासे की बात कर रही है.