उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा ने दिल्ली को एक रन से हराकर जीता ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट - इटावा न्यूज

इटावा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गये 12वें स्व. रणवीर सिंह स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के इटावा ने आखरी बॉल पर दिल्ली को एक रन से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट
ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट

By

Published : Dec 22, 2020, 7:50 PM IST

इटावा:जिले के इटावा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गये 12वें स्व. रणवीर सिंह स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दौरान रोंगटे खड़े कर देने वाले रोमांचक मैच देखने को मिला. इस मैच के दौरान इटावा ने आखरी बॉल पर दिल्ली को एक रन से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया.

ट्रॉफी के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी

फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अंशुल यादव और मुख्य अतिथि और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने विजेता टीम को 71,000 रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की. इसके साथ ही उपविजेता टीम को 51,000 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई. साथ ही दोनों टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को सफेद किट भी पुरस्कार में दिए गए.

मैन ऑफ द सीरीज गौतम रघुवंशी को 43 इंच का सैमसंग एंड्रोइड 4K एलईडी टीवी पुरस्कार में दिया गया. वहीं बेस्ट बैट्समैन देवेंद्र तरोलिया को स्पोर्ट्स साइकल प्रदान की गई. साथ ही बेस्ट बॉलर यशपाल डागर को भी स्पोर्ट्स साइकल प्रदान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details