इटावा :आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस लाइन में झंडा दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने महिला थाना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी लाइन के साथ महिला थाना, बच्चा पार्क में हो रहे नवनिर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.
इटावा पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने झंडा दिवस मनाया. इस मौके पर पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. इसमें एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, एसपी सिटी रामयश सिंह, एसपी प्राइम ज्ञानेंद्र व इटावा के सभी सीओ मौजूद रहे. इस मौके पर एसएसपी आकाश तोमर ने पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया.
उन्होंने बताया कि 1952 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पूरे भारत में उत्तर प्रदेश को पहला झंडा दिया था. सबसे बड़ी बात यह भी है कि हैदराबाद के आईपीएस ट्रेनिंग सेंटर में भी जब देश के हर प्रांत के पुलिस झंडे लगाए जाते हैं तो उसमें अपने उत्तर प्रदेश का यह झंडा प्रथम स्थान पर रखा जाता है. पूरे देश का पहला झंडा होने के कारण भी प्रथम स्थान मिलता है. आज 23 नवम्बर को पूरे उत्तर प्रदेश में झंडा दिवस मनाया जाता है. इस झंडे को सभी राजपत्रित अधिकारी और पुलिस के अधिकारी अपनी लेफ्ट साइड में चेस्ट पर पॉकेट के पास लगाते हैं. इस झंडे को पुलिस की आन-बान-शान और एक अच्छी पुलिसिंग का भी प्रमाण माना जाता है. जिसके चलते आज के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में झंडा दिवस मना कर पुलिस अपनी पुलिस का उत्साहवर्धन करती है और एक तरह से देखा जाए तो उसका सम्मान भी करती है.
इसके साथ ही इटावा के 21 थानों में हर थानाध्यक्ष के द्वारा एक-एक कार्यक्रम रखा गया है. जहां पर झंडारोहण के बाद संदेश सुनाया जाता है. साथ ही सभी अधिकारी अपने चेस्ट पर झंडा लगाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं.