खबर का असर: चौकी में युवक के डांस का वीडियो वायरल, लाइन हाजिर हुए इंचार्ज - etawah ssp akash tomar take
उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस चौकी में एक युवक के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने पुलिस चौकी इंचार्ज पर कार्यवाई की है. एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है.
इटावा: जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नया शहर चौकी में एक युवक के डांस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से दिखाई थी. वहीं मामले को पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान में लिया. रविवार को एसएसपी अकाश तोमर ने पुलिस चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. बता दें कि इससे पहले अनुशासनहीनता में एसएसपी द्वारा छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ-साथ एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर भी किया जा चुका है.