इटावा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए गुरुवार को एसपी सिटी ने शहर में घूम कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया. उन्होंने बैंकों और दुकानों में लोगों को दूर-दूर खड़े होकर सभी मापदंडों का पालन करने को कहा. उन्होंने सभी से लगातार अपने आसपास साफ-सफाई रखने और बेवजह घर से न निकलने की अपील की.
इटावा: SP सिटी ने संभाली कमान, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया जागरूक - aware for social distancing
लॉकडाउन लगने के बाद भी लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता की कमी दिख रही है. इसलिए इटावा के एसपी सिटी ने बैंकों, राशन की दुकानों में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया.
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन सख्त
लॉक डाउन के बाद से ही प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरूक कर रहा है. इसी अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी ने पूरे पुलिस अमले के साथ जिले के कई इलाकों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया. इस दौरान एसपी सिटी रामयश सिंह, सीओ सिटी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
बेवजह घर से न निकलें लोग-एसपी सिटी
एसपी सिटी ने बताया कि उन्होंने अपने इलाके में कई जगह जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया है. साथ ही लोगों को नियमित रूप से हाथ धोने की सलाह दी. उन्होंने लोगों से कहा कि बेवजह घर से न निकलें और यदि किसी जरूरी काम की वजह से निकलना पड़े तो घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं.