इटावा: इटावा सफारी पार्क का दीदार करने के लिए लोगों के इंतजार पर विराम लगने जा रहा है. 17 मार्च से कोरोना की वजह से बंद सफारी पार्क को 1 सिंतबर से सभी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इस दौरान 10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के लोग अभी सफारी घूमने का आनंद नहीं उठा पाएंगे. इसी के साथ जो गर्भवती महिलाएं हैं, उनको भी पार्क में आने पर रोक है. वहीं इस दौरान पार्क में मास्क के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
पार्क खुलने को लेकर डायरेक्टर वीके सिंह ने बताया कि सेंट्रल गवर्नमेंट की सभी गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा. 50 प्रतिशत स्टाफ और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पार्क खुलेगा. उन्होंने कहा कि पार्क में स्टाफ और आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा. पार्क में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
पार्क के डायरेक्टर वीके सिंह ने बताया कि सफारी पार्क तो एक सिंतबर से खोला जा रहा है, लेकिन इस दौरान 10 साल से कम और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए पार्क प्रतिबंधित रहेगा. वहीं गर्भवती महिलाओं के भी पार्क में आने पर रोक रहेगी. इसी के साथ पार्क में बने थियेटर को भी कोई गाइडलाइन न आने तक बंद ही रखा जाएगा.