इटावा: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश में गुरुवार की रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस सूचना के बाद इटावा प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वहीं इटावा प्रेस क्लब ने भी जनपदवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
इटावा: लॉकडाउन का पालन करने की अपील की - etawah dm jb singh
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिर से एक बार तीन दिन का लॉकडाउन लगाया है. प्रदेश में गुरुवार की रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. वहीं इटावा प्रेस क्लब ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के साथ ही प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से तीन दिन का प्रभावी लॉकडाउन लागू कर दिया है. लॉकडाउन को फिर लागू करने का मकसद लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को माना जा रहा है. वैसे इटावा के प्रशासनिक अधिकारी, जिलाधिकारी जेबी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, अपर जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव लोगों को महामारी से बचाने के लिए लगातार सक्रिय हैं. इसी के साथ प्रेस क्लब इटावा के सभी प्रतिनिधि भी यहां के लोगों से संक्रमण के प्रति सचेत रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य और प्रचार मंत्री नीलकमल ने जनता से अपील की है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें, अन्यथा कोरोना वायरस की जद में आ सकते हैं. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 से भी अधिक हो गई है. इस मौके दिनेश शाक्य ने अपने सभी पत्रकार साथियों को शपथ भी दिलाई. पत्रकारों ने कहा हम शपथ लेते हैं कि बिना आवश्यकता के अपने घरों के बाहर नहीं निकलेंगे. बाहर जाते समय फेस मास्क, गमछे या रुमाल से मुंह को ढकेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.