इटावा: जिले में पुलिस को हाईवे पर लूटपाट और टप्पेबाजी करने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है.पुलिस ने इस गिरोह के 7 सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने लुटेरों के पास से एक कार, नौ लाख रुपये की पीली धातु, सात मोबाइल फोन, 52 हजार रुपये, सात तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस ने रोका तो शुरू कर दी फायरिंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मंगलवार को बकेवर प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह वरुण ढाबा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी एसओजी प्रभारी सतीश चंद्र यादव ने बकेवर थाना प्रभारी को सूचना दी कि नेशनल हाईवे पर लूटपाट और टप्पेबाजी करने वाले गैंग के सदस्य मारूति ओमनी और मोटरसाइकिल से बकेवर की तरफ आ रहे हैं. इसके बाद इटावा की तरफ से एक मोटरसाइकिल और मारूति ओमनी आती दिखाई दी. थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप पुलिस बल साथ के रोकने का प्रयास करने लगे, जिस पर लुटेरे तमंचे से फायर करते हुए सर्विस रोड पर भगाने का प्रयास करने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेरकर 7 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.