इटावा: शहर कोतवाली क्षेत्र में स्वरूपनगर मेवाती टोला के रहने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 40 साल के युवक की गला रेतकर और सिर में कील ठोंककर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जहां पुलिस ने हत्यारोपित को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. हत्या के पीछे नशे की लत में आरोपित की मां के कुंडल छीनने का कारण सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की.
जानें पूरा मामला
एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह ने मंगलवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के अलकापुरी मोहल्ले में रहने वाले रोडवेजकर्मी स्व.रामवीर गौर के मकान में हुई स्वरूप नगर के रहने वाले गुड्डू पुत्र नशीर (40) की हत्या की घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर युवक का शव अलकापुरी मोहल्ले के रहने वाले रोडवेजकर्मी के खंडहर मकान में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला था. मोहल्ले वासियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर से शव को बरामद कर नशे की हालत में मकान मालिक के पुत्र प्रतीक उर्फ लल्ले ठाकुर को हिरासत में लिया था. पुलिस ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कुबूल किया कि उसने ही गुड्डू की नशे की हालत में गला रेतकर और कील सर में ठोंककर हत्या कर दी थी.