इटावा : युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने का भूत सवार है. इसके लिए युवा किसी भी हाल में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. रील बनाने के लिए वह यह भी ध्यान नहीं देते कि उसमें कितना खतरा है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के इटावा में सामने आया है. यहां बाइक पर स्टंट करते कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. यातायात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवकों की पहचान की और फिर उनके घर पर चालान भेज दिया. ऑनलाइन चालान के जरिए पुलिस ने युवकों पर एक से दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रोड-स्टंट, तीन सवारी व बिना हेलमेट दोपहिया वाहन और तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. लेकिन, इसके बावजूद युवा सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को पुलिस की सोशल मीडिया सेल की निगरानी के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें 10-12 युवा अपनी बाइकों पर तीन व चार सवारी बैठाकर टोली में घूमते दिख रहे थे. गाने का भी प्रयोग किया गया है.